Treatment of Ringworm: दाद का इलाज छुपा है इन घरेलू नुस्खो में, दाद से छुटकारा पाने के लिए आज ही करें इनका इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो अधिक पसीना आने, स्किन एलर्जी, फंगल इन्फेक्शन और सही समय पर ना नहाने की वजह से शरीर पर दाद दिखाई देने लगते हैं। डॉद में मीठी मीठी खुजली भी चलती है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आओ आपको दाद से मुक्ति पाने के घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।
1.आयुर्वेद के अनुसार दाद से छुटकारा पाने के लिए कच्चे पपीते को पीसकर दाद पर लगाकर करीब आधे घंटे बाद पानी से धो ले। कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल रोज करने पर कुछ दिनों में दाद ठीक हो जाएगा।
2.दोस्तों त्वचा पर दिखाई देने वाले दाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कपूर के पावडर में 1 चम्मच तिल का तेल मिलाकर दिन में दो से तीन बार दाद पर लगाए, इससे कुछ दिनों में दाद समाप्त हो जाएगा।