कोविड-19 को लेकर खतरा बरकरार, हवाई यात्रा को लेकर DGCA ने निकाला नियम
कोविड-19 को लेकर अभी भी देश में खतरा बना हुआ है और इसे लेकर अब एक बार फिर हवाई यात्रा में लापरवाही ना बरते हुए और मास्क का इस्तेमाल करने को लेकर डीजीसीए द्वारा नियम निकाला गया है।
आपको बता दें कि डीजीसीए द्वारा इस मामले में सख्ती की बात करते हुए कहा गया है कि अगर हवाई यात्रा के दौरान कोई व्यक्ति बिना मास्क की यात्रा कर रहा है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
DGCA ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि यात्रियों को सेनेटाइज किया जाए। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल से संबंधित निर्देशों का पालन नहीं करने वाले यात्री व एयरलाइनों पर नियम अनुसार उचित कार्रवाई हो।
आपको बता दें कि कोविड-19 का खतरा अभी भी बना हुआ है इसी को ध्यान में रखते हुए यह नियम निकाला गया है और अब इस पर सख्ती से कार्यवाही कर इसका पालन कराने की भी मांग लगातार की जा रही है। आपको बता दें कि देश में लगातार कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 9000 से भी ज्यादा कोविड-19 से संक्रमित मरीज सामने आए हैं।