ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद पूरी दुनिया में एक ही बात की चर्चा है कि क्या कोविड 19 के लिए बनाई गई वैक्सीन इस स्ट्रेन से लड़ पाएगी? लोग चिंतित इस बात को लेकर भी हैं कि कहीं ये वैक्सीन इस स्ट्रेन के खिलाफ फेल साबित ना हो जाए।

दुनियाभर में इस स्ट्रेन को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आशंका जताई है कि वायरस का ये नया स्ट्रेन पहले से 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक हो सकता है लेकिन यह सिर्फ आशंका है क्योंकि बिना रिसर्च के कोई भी बात कहना मुमकिन नहीं है।

अगर कोविड 19 वैक्सीन की बात करें तो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इस नए स्ट्रेन का रीप्रोडक्शन रेट 1.1 से बढ़कर 1.5 पर भले ही पहुंच गया हो लेकिन इसकी वजह से वैक्सीन पर कोई असर होगा, इसकी आशंका डब्ल्यूएचओ ने नहीं जताई है।


Related News