कोरोना लॉकडाउन के बीच देवता के समान है ये लोग, करें सम्मान
कोरोना लॉकडाउन के बीच भी लोगों के घर से बाहर सड़कों पर निकलने की आजादी नहीं है, लेकिन लॉकडाउन के बीच बहुत सी तस्वीरें वायरल हो रही है जो जरूरी सेवाओं जैसे स्वास्थ्य, मीडिया, राशन, फल सब्जी को छोड़कर गैर जरूरी कामों के लिए लोगों का घर से बाहर निकलना अभी के वक़्त में न सिर्फ उनके लिए खतरनाक है बल्कि यह समाज और देश को भी एक गंभीर खतरे में डाल सकता है।
कई तरह की वाजिब चिंताओं और दाल-रोटी के संकट के बीच देश के अलग-अलग हिस्से से वैसी तस्वीरें भी आ रही है जो सुकून देने वाली है। कहीं सेना, कहीं पुलिस, कहीं एनजीओ तो कहीं निजी तौर पर लोग आम जनमानस की सुविधाओं का ध्यान रख रहे हैं। कई लोग गरीब मजदूरों के लिए अपनी जान खतरे में डाल सड़कों पर हैं तो कई जानवरों के लिए चारे का जुगाड़ करते नजर आ रहे हैं।
सरकारी विभाग और उससे जुड़े अधिकारी इतने बड़े खतरे ले बीच भी आपकी सेवा में तत्पर हैं। आमतौर पर पुलिस का रवैया विवादों का विषय रहा है लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों से आती तस्वीरें बिल्कुल अलग है। जवान कहीं लॉकडाउन के लिए सख्ती बरत रहे हैं तो कहीं रोटी-पानी का इंतजाम कर रहे हैं। कहीं बेघरों के लिए आश्रय तलाश रहे हैं तो कहीं अलग-अलग तरीकों से लोगों की मदद कर रहे हैं।