लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों गर्मियों के बाद अब धीरे-धीरे बारिश का मौसम आने लगा है। हम आपको बता दें कि बारिश के मौसम में लगभग सभी लोगों को गरमा गरम खाने की इच्छा होती है। अधिकतर लोग बारिश के मौसम में गरमा गरम पकौड़े के साथ सूजी का हलवा खाना पसंद करते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग सुजी का हलवा खाकर बोर हो चुके हैं। दोस्तों आज हम आपको घर पर टेस्टी नारियल रवा हलवा बनाने की रेसिपी बताए जा रहे हैं, जिसका आप बारिश में स्वाद ले सकते हैं।

आवश्यक सामग्री
2 कप नारियल,2 कप ताजा दूध ,1 कप चीनी,6 बड़े चम्मच सूजी / रवा,6 बड़ा चम्मच घी,2 मुट्ठी काजू,2 मुट्ठी किशमिश।

रेसिपी

दोस्तो बारिश के मौसम में गर्मा गर्म नारियल रवा हलवा बनाने के लिए आप मध्यम आंच पर कढ़ाही में घी गर्म करके सभी ड्राई फ्रूटस को भूनकर निकाल ले। अब आप कढ़ाही में घी गर्म करके उसमें नारियल का बुरादा और सुजी डालकर सुनहरा होने तक भू्न लें। दोस्तो अब आप कढ़ाही में दूध और चीनी डालकर चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लें और 5 मिनट बाद गैस बंद कर दे। लो दोस्तो तेयार है आपका टेस्टी नारियल रवा हलवा। अब आप इसे गरमा गरम अपने घर वालों को सर्व कर सकते हैं।

Related News