लाइफस्टाइल डेस्क। लगभग सभी बच्चों को मार्केट की चीजें खाना काफी पसंद होता है। हम आपको बता दें कि जब भी हमारे नजदीकी कोई किराना स्टोर होती है, तो बच्चे बार-बार किराना स्टोर जाकर कुछ ना कुछ खाने की चीजें खरीद लाते हैं, जो कई बार बच्चों के लिए नुकसानदेह भी साबित होती है। दोस्तों आज हम आपको घर पर टेस्टी गुड़ और मुरमुरे के लड्डू बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप घर पर यह टेस्टी लड्डू बनाकर अपने बच्चों को खिला सकती है।

आवश्यक सामग्री
1/2 kg लाई/मुरमुरे,200 ग्राम गुड़,4 चम्मच घी,1 कप पानी।

रेसिपी
दोस्तों घर पर टेस्टी गुड़ और मुरमुरे के लड्डू पर आने के लिए सबसे पहले आप मध्यम आंच पर कड़ाही में घी गर्म करके इसमें मुरमुरे डालकर हल्का भून ले। अब आप एक दूसरी कढ़ाई में थोड़ा सा घी गर्म करके उसमें गुड़ और पानी डालकर उबाल लें और गुड़ की एक तार की चाशनी बना ले। दोस्तों इस गुड़ की चाशनी में आप मुरमुरे डालकर अच्‍छी तरह से मिक्स कर ले और ठंडा होने पर इसके छोटे-छोटे लड्डू बना लें। दोस्तों जब लड्डू ठंडे हो जाए तो आप इन्हें किसी भी कांच के जार में डालकर स्टोर कर ले और रोज अपने बच्चे को दे ताकि वह मार्केट की चीजों से दूर रहे।

Related News