MCX पर सोने और चांदी के रेट पिछले हफ्ते एक ही दायरे में घूमते रहे लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है।

MCX पर सोने का फरवरी वायदा 550 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ खुला, अब भी ये तेजी बरकरार है। सोना फिलहाल 50,800 रुपये के इर्द गिर्द ही कारोबार कर रहा है। सोने ने इंट्रा डे में 50892 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर भी छुआ।

आज MCX पर चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी के भाव 69,000 की ओर बढ़ चुके हैं, फिलहाल चांदी की कीमतों में करीब 14,00 रुपये प्रति किलो की तेजी दिख रही है। एक हफ्ते सोने के भाव एक ही स्तर पर घूमने के बाद इस हफ्ते बढ़े हैं।

आपके शहर में सोना-चांदी के भाव

10 ग्राम सोने का भाव
शहर
गोल्ड का भाव
दिल्ली 53,520
मुंबई 50,070
कोलकाता 52,200
चेन्नई 51,800

1 किलो चांदी का भाव
शहर चांदी का भाव
दिल्ली 69,600
मुंबई 69.600
कोलकाता 69,600
चेन्नई 72,000

Related News