अक्सर कहा जाता है, कि पशु पक्षियों में छठी इंद्रियां होती है, जिससे कुछ पशु पक्षियों की क्षमता इतनी अधिक होती हैं, कि उनसे शुभ अशुभ के संकेत मिले जाते हैं,इस तरह की क्षमता अधिकतर कुत्ते-बिल्लियों में पाई जाती हैं। वैसे बिल्लियों को हमेशा अशुभ संकेतों के लिए जानते है। लेकिन आज हम आपको कुछ शुभ संकेत के बारे में भी बताएंगे।

1. आप जब बाहर जा रहें हो और रस्ते में आपको बिल्ली अपने मुंह मांस का एक टुकड़ा दबाय जाती हुई दिख जाए तो यह आपके लिए बहुत फलदायक साबित होगा। इससे आप जो कार्य करने जा रहें वो पूरा हो जाता है।

2. अगर आप रस्ते में किसी बिली को उसके बच्चों के साथ देख लेते हैं तो आपकी मुलाक़ात किसी दोस्त या रिश्तेदार से हो सकती है। इसके अलावा आपको कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है।

Related News