स्टाइलिश और यूनिक लुक के लिए कैरी करें इस तरह के हैंडबैग्स
Third party image reference
फैशन के इस दौर में न केवल आउटफिट का टे्रंड बदलता है बल्कि इसके साथ ही दूसरी एक्सेसरीज का भी ट्रेंड समय के साथ बदलता रहता है। गर्लस के द्वारा कैरी की गई एक्सेसरीज में हैंडबैग्स भी एक होती है जो उन्हें स्टाइलिश और यूनिक लुक देने में उनकी मदद करता है।
इन दिनों मार्केट में बहुत अलग-अलग तरह के हैंडबैग्स देखने को मिल रहे है जिन्हें लड़कियां लेना पसंद कर रही है। इन बैग्स में कुछ ऐसे भी हैंडबैग्स शामिल है जो बहुत ही ज्यादा पसंद किए जा रहे है और इन दिनों ट्रेंड में चल रहे है। तो चलिए आपको बताते है इन हैंडबैग्स के बारे में
स्मॉल हैंड बैग्स
Third party image reference
इन दिनों स्मॉल हैंड बैग्स काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। हालांकि छोटे होने की वजह से इनमें बहुत सामान नहीं आ सकता है, लेकिन अगर आपको डिजाइनर बैग्स पसंद हैं, तो आपके लिए स्मॉल बैग्स बेस्ट ऑप्शन हैं।
फ्लोरल प्रिंट
Third party image reference
फ्लोरल प्रिंट हैंडबैग दिखने में बहुत ज्यादा स्टाइलिश होते है ये आपको क्लासी और यूनिक लुक देने में आपकी मदद रकेंगे। इन बैंग के फैब्रिक पर फ्लोर प्रिंट्स डिजाइन होते हैं। इन्हें कैरी करने के लिए साइड में चेन भी दी होती है, जो इसके लुक को और भी स्टाइलिश बनाती है।
अटैची स्टाइल
Third party image reference
अटेंची स्टाइल वाले बैगों का फैशन बहुत ज्यादा चल रहा है और साथ ही बॉलीवुड डिवाज को भी इन्हें कैरी करते हुए देखा गया है।