सामान्य सिगरेट से ज्यादा खतरनाक होती है E-cigarette, जानें इसके नुकसान
लाइफस्टाइल डेस्क। यह बात तो हम सभी जानते हैं की धूम्रपान करना हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा नुकसान करता है लेकिन आज के समय में एक और नया फैशन आ गया है यानी धूम्रपान करने का नया तरीका आ गया है जिसका नाम है इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट आज के समय में ज्यादातर लोग ई सिगरेट का सेवन करने लग गए है जिनका मानन है की ई सिगरेट हमारी सेहत को नुकसान नहीं पहुचती लेकिन यह सिगरेट बहुत ही ज्यादा नुकसान दायक होती है तो चलिए आज जानते है इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीने के नुकसानों के बारे में...
आपको बता दें की ई सिगरेट सामान्य सिगरेट से भी ज्यादा खतरनाक होती है इससे अस्थमा की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकी ई सिगरेट का क्रतिम धूआ हमारी श्वसन समस्या को बढ़ाबा देता है इसलिए हमें ई सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
इसके अलावा ई सिगरेट पीने से हमारे फेंफडों का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकी इसके धूए से हमारे फेंफडों में टार जम जाता है क्योंकी इस सिगरेट का धूआ क्रतिम होता है जो सामन्य सिगरेट से ज्यादा हमारे फेंफड़ो में टार जमाता है जिससे हमारे फेंफडों के कैंसर खतरा बढ जाता है।
ई सिगरेट पीने से आपकी सामान्य उम्र बढ़ने की प्रक्रिया तेज कर देत है क्योंकी यह सिगरेट हमारे शरीर में हार्मोन्स को डिसबैलेंस कर देती है जिसके कारण आप कम उम्र मे बूढे दिखने लग जाते है।