Third party image reference

आए दिन फैशन में डेनिम सदाबहार रहा है। इसका ट्रेंड हर मौसम में यह बना रहता है। रफ एंड टफ लुक से भरपूर डेनिम का स्टाइल हर दौर में रहा है हिट। समय के साथ अगर कुछ बदलता है तो वह है इसे कैरी करने का अंदाज। फैशन एक्सपट्र्स के मुताबिक आजकल फैशन में है डेनिम का कंप्लीट पहनावा यानी डेनिम जींस के साथ डेनिम शर्ट लगेगी बेहद स्टाइलिश।

Third party image reference

डेनिम दिखने में जितना स्टाइलिश लुक देता है उतना ही पहनने में सुकून भरा होता है। पिछले दिनों बैलबॉटम चलन में थे, अब हाई वेस्ट जींस लौट आई हैं। इन दिनों डेनिम शर्ट्स, क्रॉपटॉप, कोल्ड शोल्डर टॉप, जैकेट, शूज़, बैग्स, हैंड बैग्स फैशन में हैं।

Third party image reference

इन दिनों कुर्ती से लेकर टी-शर्ट और टॉप तक में कोल्ड शोल्डर स्टाइल को फॉलो किया जा रहा है। डेनिम के साथ भी इनका प्रयोग किया गया है। इन दिनों डेनिम टॉप भी कोल्ड शोल्डर स्टाइल में मौजूद हैं। ये दिखने में भी काफी कूल लगते हैं।

Third party image reference

Related News