बॉलीवुड फैशनीस्ता सोनम कपूर अपने इस ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर हो रही है ट्रोल
Third party image reference
हम सब ये अच्छी तरह से जानते है कि फैशनीस्ता सोनम कपूर अपने स्टाइल को लेकर हमेशा एक्सपेरिमेंट करती रहती है। फैशन आइकॉन सोनम हमेशा से आपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती लेकिन कभी कभी कुछ लुक्स उनपर काफी अच्छे लते है तो कुछ लुक में वह ट्रोल हो जाती है। हाल ही में सोनम का एक ऐसा ही लुक सामने आया है। जिसमें वह कोट-पैंट में नजर आ रही है। इस लुक को लेकर आजकल सोनम बहुत ही ट्रोल हो रही है।
Third party image reference
अब सोनम के लुक की बात करें तो उन्होंने रस्ट कलर का कोट के अंदर लाइट व्हाइट कलर की टी शर्ट के साथ ब्राइन कलर के पैंट में नजर आईं। इसके साथ ही कानों में सिल्वर कलर के ईयररिंग्स पहने हुए थे।
Third party image reference
सोनम का ये लुक फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। किसी ने कमेंट किया 'खोदा पहाड़ निकली जोया'। ये सोनम का ऐसा लुक है जिनसे उनके फैंस काफी दुखी हुए है। आपको बता दें कि सोनम इस लुक को एक इवेंट के दौरान देखा गया है।