गर्मियों के मौसम दस्तक दे रहा है। अब आप अपने वॉर्डरोब में हल्के फुल्के कॉटन के कपड़ों को जगह दे। अगर आप शॉपिंग करने वाली है तो इस बार इंडोवेस्टर्न कुर्तियां अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें। इस तरह की कुर्तियां आजकल लड़कियों को खूब लुभा रही है। मौका कोई भी ये कुर्तियां आपको देंगे आकर्षक लुक।गर्मियों में आप कॉटन के अलावा शिफान या क्रेप जैसे लाइटवेट फैब्रिक से बनी कुर्तियां कैरी कर सकती है। ये दिखने में क्लासी लगती है साथ ही स्टाइल भी भरपूर देती है।अगर आप प्लेन या सिम्पल कुर्ती पहन रही है तो आप बॉटम के लिए ब्रोकेड, सिल्क या कॉटन का फैब्रिक यूज करें तो काफी अच्छा लुक आता है। आप चाहे तो कुर्ती के साथ पेंट या प्लाजो पहन सकते है।इस तरह की फ्रंट स्लिट कुर्तियां बहुत ही स्टाइलिश और ग्लैमरस टच देती है। स्लिम फिगर वाली लड़कियों पर तो ये स्टाइल खूब जचता है। कॉलेज या ऑफिस के हल्के फुल्के फंक्शन पर ऐसी कुर्तियां बहुत डिसेंट और बेस्ट लुक देंगी।

Related News