गर्मियों में लड़कियों के लिए मुसीबत बन जाता हैं अंडरआर्म्स का कालापन, इस 3 तरिके से करें साफ
गर्मियों में पसीने की वजह से त्वचा कला हो जाया है ऐसे में बात करे अंडरआर्म्स की तो गर्मियों में इसके काला होना आम बात है , बहुत सी महिलाओं और लड़कियों को अंडरआर्म्स के कालेपन की समस्या से गुजरना पड़ता है और इस वजह से वे अपनी पसंदीदा स्लीवलेस ड्रेस नहीं पहन पातीं। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से अंडरआर्म्स का कालापन आसानी से दूर किया जा सकता हैं।
बेकिंग सोडा: अंडरआर्म्स की काली होती जा रही त्वचा को एक्सफोलिएट करके रंगत निखारने में बेकिंग सोडा कारगर है। दो चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा पानी मिलाकर तैयार पेस्ट प्रभावित जगह पर लगाकर हल्की-हल्की मसाज करें। 15-20 मिनट बाद धो लें। ऐसे सप्ता में 2 बार करने से रहेगा।
आलू: आलू के रस को अंडरआर्म्स में लगाएं, 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। आलू की बजाय आप नींबू भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू में ब्लीचिंग के ऐसे गुण मौजूद हैं, जो अंडरआर्म के कालेपन को दूर करने के साथ-साथ त्वचा को गहराई तक हाइड्रेट भी करते हैं।
नींबू: अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने में नींबू का रस बेहद प्रभावशाली तरीके से काम करता है। नींबू के स्लाइस काटकर प्रभावित जगह पर रगड़ें या फिर रुई के फाहे नींबू के रस में डुबोकर त्वचा पर रगड़ें। आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको ये समस्या से छुटकारा मिलेगा।