अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। सोने-चांदी (की कीमतों में आज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.19 फीसदी गिरकर 47,495 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, चांदी 0.2 फीसदी कमजोर होकर 62,798 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।


ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,801.78 डॉलर प्रति औंस हो गया है जबकि चांदी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 23.54 डॉलर प्रति औंस हो गई है।

गुड्सरिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 50630 रुपये, चेन्नई में 48670 रुपये, मुंबई में 47270 रुपये और कोलकाता में 49410 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।


बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो गवर्नमेंट द्वारा बनाए गए ऐप का ,इस्तेमाल कर सकते हैं। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते है। इसके अलावा सोने से जुडी कोई शिकायत भी इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं.


Related News