World Malaria Day: मलेरिया से ऐसे बचाएँ अपने बच्चे को
हर साल 25 अप्रैल को मलेरिया दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन को मानाने का सिर्फ यही मकसद होता हैं की मलेरिया के खिलाफ जाकरूकता फैलाई जा सकें। अक्सर छोटे बच्चे इस बीमारी की चपेट में ज्यादा आते हैं। ऐसे में उनका ध्यान रखना ज्यादा ज़रूरी हैं। तो चलिए आज हम आपको बच्चे में होने वाले मलेरिया के लक्षण व इससे बचने के उपाय बताते हैं...
बच्चों में दिखने वाले लक्षण -
- सुस्ती, थकान व चिड़चिड़ापन रहना
- बच्चे को मतली व दस्त होना
- तेज बुखार के साथ ठंड लगना
- उल्टी आना
- भूख कम लगना
- पेट दर्द की शिकायत रहना
- ठीक से नींद ना आना
- कमजोरी रहना
ऐसे करें बचाव -
- मलेरिया मच्छर शाम के समय व खुली हवा में ज्यादा काटते हैं। ऐसे में इस दौरान बच्चे को बाहर व घर की छत पर ना लेकर जाएं।
- आप घर के बाहर व अंदर मच्छर मारने वाली क्वाइल, कार्ड या लिक्विड इलेक्ट्रिक या दवाई का छिड़काव करवा सकती है। शिशु के घर से बाहर ले जाने से पहले उसपर स्प्रे या क्रीम लगाएं।
- शिशु को ज्यादा गर्म जगह पर ना रखें। उसे हमेशा ठंडी जगह या ए.सी रूम में ही रखें।
- गहरे रंग के कपड़ों से मच्छर जल्दी आकर्षित होते हैं। ऐसे में बच्चे को हल्के रंग व पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं।
- शिशु के शरीर पर सिट्रोनेला, नीम, लैवेंडर तेल या क्रीम भी लगाएं। इससे मच्छरों भगाने में मदद मिलेगी।