Benefits Of Sugarcane Juice: हजार मर्ज की एक दवा है ये जूस, शरीर को बनाएगा मजबूत
गर्मी में गन्ना हमारे लिए कई रूपों में लाभदायक होता है, हरा भरा दिखने वाला गन्ना ना सिर्फ गर्मियों में हमें ठंडी राहत देता है बल्कि हमारे अंदर बीमारीयों से लड़ने की ताकत को भी बढ़ाता है। गर्मियों में गन्ने का जूस पीने से शरीर को ठंडक मिलती है।
गन्ने के जूस के फायदे:
कैंसर से बचाव
गन्ने में अल्कलाइन की मात्रा अधिक होने की वजह से यह कैंसर से हमें बचाता है, यह स्तन, पेट एवं फेफड़े के कैंसर से बचाव करता है।
वजन कम करने में सहायक
गन्ने में फाइबर की मात्रा होती है जो हमारे शरीर में बढ़ते हुए वजन को कम करने में हमारी मदद करता हैं यह हमारे शरीर से सभी हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।
चेहरे पर चमक लाता है
गर्मियों में तेज धूप एवं पसीने की वजह से हमारे चेहरे की निखार कहीं खोने लगती है, गन्ने को जूस खोये हुए उस निखार को वापस लाने में हमारी मदद करता है।