बेन स्टोक्स ने अपनी नई किताब ‘ऑन फायर’ में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के इस मैच का जिक्र किया. बेन स्टोक्स ने कहा, धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारतीय टीम को 11 ओवरों में 112 रन चाहिए थे और उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की.

बेन स्टोक्स के मुताबिक उस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीतने का जज्बा नहीं दिखाया. इतना ही नहीं स्टोक्स ने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की पार्टनरशिप भी ‘रहस्यमयी’ लगी. हालांकि बेन स्टोक्स ने इस दावे को नकार दिया था.


2019 वर्ल्ड कप के 38वें मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन टीम इंडिया निर्धारित ओवरों में 306/5 रन ही वना पाई और वह मुकाबला 31 रनों से गंवा बैठी थी. भारत की इस हार से फैंस काफी नाराज हुए थे. उस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव नाबाद लौटे थे. दोनों भारत को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए थे.

थोनी ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. वहीं, केदार जाधव 13 गेंद पर 12 रन ही बना सके. जब दोनों क्रीज पर उतरे, उस समय तेजी से रनों की दरकार थी, लेकिन दोनों सुस्त नजर आए. इस हार के बाद धोनी और कोहली की इच्छा शक्ति पर सवाल उठने लगे थे. कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी और केदार की बल्लेबाजी पर हैरानी जताते हुए कहा था कि मैच जिताने की जिम्मेदारी सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा की नहीं है.

Related News