Third party image reference

किसी भी फंक्शन और शादी-पार्टी के लिए अगर टे्रडिशनल लुक के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती है तो साड़ी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। हालांकि साड़ी पहनने के बाद भी स्टनिंग लगे इस बात पर डिपेंड करता है कि उसके साथ का ब्लाउज़ कैसा है। ब्लाउज़ के डिज़ाइन और पैटर्न ही नहीं बल्कि साड़ी का ब्लाउज सिलवाते समय आपको कई दूसरी बातों को भी ध्यान रखना चाहिए।

ब्लाउज़ का डिज़ाइन तो ज़रूरी होता है लेकिन उसके साथ ही उसकी फिटिंग भी जरूरी होती है। अगर ब्लाउज़ की फीटिंग एकदम परफेक्ट होगी तो आप साड़ी में और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेगी। लेकिन अगर ब्लाउज़ की फीटिंग में थोड़ी सी भी लापरवाही होती है तो आपकी अच्छी खासी साड़ी का लुक खराब हो जाएगा। तो चलिए आपको बताते है साड़ी का ब्लाउज सिलवाने से पहने किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सही से नाप ले

Third party image reference

ब्लाउज का साइज बिल्कुल आपकी साइज को होना चाहिए ना ही छोटा ना बड़ा। जब भी ब्लाउज सिलवाने जाए तो इस बात का जरूर ध्यान रखे कि आप ट्रेलर को बिल्कुल सही नाप दे।

फैब्रिक का ध्यान रखे

Third party image reference

ब्लाउज सिलवाते समय फैब्रिक का जरूर ध्यान रखे क्योंकि अगर ब्लाउज का कपड़ा बेकार होगा तो इसका असर आपके ब्लाउज की फीटिंग पर पड़ेगा।

ट्रेंडि स्टाइल का डिजानइ बनवाए

ब्लाउज का फैशन समय के साथ बदलता रहता है तो इस बात का जरूर ध्यान रखे कि आपके ब्लाउज की डिजाइन नई हो और स्टाइलिश भी हो।

बॉलीवुड डीवाज से ले आइडिया

Third party image reference

अगर आपको साड़ी के स्टाइल और ब्लाउज के स्टाइल में कुछ परेशानी हो रही है तो आप बॉलीवुड की डीवाज से आइडिया ले सकती है।

Related News