शादी के दिन हर कोई खूबसूरत देखना चाहती है और इसके लिए हर लड़की ऑउटफिट और जूलरी पर ज्यादा ध्यान देती है लेकिन आज हम जूलरी में कंगन की बात करेंगे। शादी जैसे अवसरों पर हैवी और जड़ाऊ ज्वैलरी अच्छी लगती है। जड़ाऊ ज्वैलरी में आजकल विभिन्न कट्स व डिजाइन उपलब्ध हैं। यह डिजाइन एलिगेंट लुक देते हैं। फ़ैशन के दौर में इन दिनों खूबसूरत स्टाइलिश कंगन ट्रेड में है। जो महिलाओं की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं।


शादी में लहंगे के साथ आप इस तरह के कंगन कैरी करें। इस तरह के कंगन बहुत क्यूट हैं। इस कंगन में मोतियों का उपयोग किया गया है। ऐसे कंगन आप लहंगे या साड़ी के साथ कैरी कर सकती है। इस तरह के कंगन आप किसी भी कलर की साड़ी, लेहंगा या अनारकली के साथ पहन सकती हैं।

इस तरह के कंगन आपको एलिगेंट लुक देंगी। इन कंगनों में स्टोन और मीनाकारी का वर्क किया गया है। ये खूबसूरत कंगन आप स्टैंड अलोन पहन सकती हैं। आप इनको कांच की चूड़ियों के साथ भी पहन सकती है।

Related News