लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों लगभग सभी लोग मार्केट में तरह-तरह के फास्ट फूड और स्पाइसी चीजें खाने की शौकीन है। लेकिन दोस्तों लगभग पूरे भारत में कोरोना काल के कारण आंशिक रूप से लॉक डाउन लग चुका है, जिस कारण सभी लोग इस फास्ट फूड और तली हुई चीजों को मिस कर रहे हैं। दोस्तों आज हम आपको घर पर ही टेस्टी और स्पाइसी भेलपुरी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

आवश्यक सामग्री
1 कप मुरमुरे,1 कप कटा हुआ टमाटर ,1 कप कटा हुआ सेब,आवश्यकता अनुसार मीठी और हरी चटनी,1 छोटा चम्मच चाट मसाला,1 छोटा चम्मच नमक,1 बड़ा चम्मच मूंगफली,जरूरत अनुसार सेव,आधा नींबू,1/4 कप कटा हुआ प्याज।

रेसिपी
घर पर टेस्टी और स्पाइसी भेलपुरी बनाने के लिए आप एक बड़े बर्तन में टमाटर, सेब, मीठी और तीखी चटनी व मुरमुरे डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब आप इसके ऊपर चाट मसाला, नमक और नींबू का रस डालकर पूरी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। लो दोस्तो तेयार है आपकी टेस्टी और स्पाइसी भेलपुरी। अब आप इस को मूंगफली और सेव से गार्निश करके अपने परिवार के सदस्यों को सर्व करें।

Related News