Palmistry: कलाई के पास की ये रेखाएं होती है बेहद भाग्यशाली, ऐसे करें चेक
हस्तरेखा विज्ञान बेहद ही पुराना है और इसके माध्यम से हम किसी के भी बारे में बता सकते हैं। इस से किसी के व्यक्तित्व, भविष्य आदि के बारे में बताया जा सकता है। हम आपको आज मणिबंध रेखा के बारे में बताने जा रहे हैं जो कलाई पर होती है। हम आपको बतांएगे कि ये कैसे किसी व्यक्ति के लिए भाग्यशाली होती है?
मणिबंध की रेखा से जानें अपनी किस्मत
-मणिबंध रेखा का खंडित होना सेहत संबंधी परेशानियां होने का संकेत देता है। अगर किसी के हाथ पर मणिबंध रेखा टूटी फूटी हो तो उन्हें प्रसव के समय समस्या होती है।
- मणिबंध में 2 रेखाएं हों और दूसरी रेखा स्पष्ट हो तो व्यक्ति 50 से 55 साल तक अच्छी सेहत का आनंद लेता है। अगर इस उम्र के बाद भी किसी को कोई बिमारी हो जाए तो जान को खतरा नहीं होता है।
- मणिबंध में आमतौर पर 2 या 3 रेखाएं ही होती है। लेकिन जिनके चौथी रेखा भी हो तो ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं। उन्हें धन के साथ-साथ समाज में मान-सम्मान भी मिलता है।