Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी
इस समय देश भर में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है और इसे लेकर मौसम विभाग द्वारा हाल ही में नई गाइडलाइन जारी करते हुए बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग द्वारा जताया गया है।
बता दें कि उत्तर भारत में भी मॉनसून का आगाज हो चुका है जिसके बाद अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है और अगले 24 घंटों में वहां पर बारिश का दौर जारी रखने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि राजस्थान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 24 जुलाई तक इसी तरह से मुसला धार बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा 22 जुलाई को भी हरियाणा उत्तर प्रदेश और पंजाब में बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो व्यस्त मध्य प्रदेश के आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का दौर बना हुआ रहेगा वहीं इसके अलावा राजधानी दिल्ली गंगा नगर लखनऊ हजारीबाग कोलकाता होते हुए बंगाल की खाड़ी की और मॉनसून के चलने की संभावना जताई जा रही है।