Beauty tips: गुलाबी गाल पाने के लिए अनार का करें इस्तेमाल, ये है टिप्स
आप अपनी त्वचा का ख्याल रखन के लए बेहद कुछ करती है अक्सर स्कीन केयर को लेकर महिलाएं काफी गंभीर होती है वैसे आपके चेहरे के लिए अनार बेहद फायदेमंद है अनार में कई गुण होत है जो आपके चेहरे को हल्दी रखन के साथ ग्लो बढ़ाता है अगर आप गुलाबी दिखना चाहते है तो आप अनार का सेवन कर सकते है।
खाली पेट रोजाना पिएं अनार का जूस
अजर आप खाली पेट रोजाना अनाजर का जूस पीते है तो मुहासों से छुटकारा मिलता है और त्वचा की रंगत बढ़ती है आपके शरीर में खून बढ़ता है
क्लींजर का इस्तेमाल
अगर आप अनार के जूस का जेवन करते है तो ये आपके चेहरे क्लीन करने का काम करता है यानी की चेहरे पर दाग धब्बे और निशान को कम करत है और जलन को भी शांत करता है जिन लोगों को एक्ने की समस्या है वो ग अनार को पीस कर एलोवेरे में माकर क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
ऑयली टोनर
अगर आपकी चेहरे की स्कीन ऑयली है तो आप ओनार का इस्तेमा करें गुलाब जल और अनार का रस के इस्तेमाल करे इसे रात में लगा ले औ फिर सुबह ठडे पानी से धो लें
बेहतरीन स्क्रब
अनार का इस्तेमाल आप चेहरे प स्क्रब की तरह कर सकते है अनार की खास बात है कि त्वचा की बनावट को बेहतर करता है और स्किन के अंदर से हेल्दी रखने में मदद करता है आप इसे पीस कर अपने चेहरे पर लगा सकते है
लोशन
अनार से आप लोशन भी बना सकते है अनार को पीस कर आप शिया बटर मिलाएं और फिर चेहरे पर लगा ले आपकी स्कीन का ग्लो बढ़ जाएगा।