BEAUTY TIPS: क्या पीठ पड़ गई है काली, तो नींबू और बेसन से करें तुरंत ये काम
अक्सर देखा जाता है तो लोग अपने चेहरे की पूरी केयर करते है लेकिन गई बार ऐसा होता है कि जब लकड़िया कट नेक पहनती है तो उनकी पीठ काली पड़ जाती है और ऐसे में वो कई बार शर्म भी महसूस करती है अगर आपके साथ ही ऐसा है तो आप नींबू का रस के साथ मिलाकर कुछ उपाय कर सकते है।
नींबू का रस और एलोवेरा
एक कटोरी में दो नींबू का रस निचोड़ लें फिर आप दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें
इसके दोनो को आप अच्छे से मिक्स कर लें और पीठ पर अप्लाई करें
एक या दो मिनट तक इस मिश्रण को आप मसाज करें और फिर लूफा की मदद से स्क्रबिंग करें
पीठ को आप हल्गे गर्म पानी से धो लें
बेसन
बेसन भी कालेपन को दूर करता है इसके लिए आफको स्किन के कालेपन के लिए बेसन का उपयोग करना चाहिए
कटोरी में एक टेबलस्पून बेसन ले और फिर नींबू का रस नीचोड़ डाले और दो चम्मच दही और एक चम्मच गुलाब जल मिला लें
फिर आप मिक्स को पीठ लगाएं और फिर स्क्रब करें 5 मिनट आप लगा छोड़ दे और फिर पीठ साफ करें