जब भी स्किन केयर की बात आती है तो एलोवेरा का नाम सबसे पहले आता है। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐलोवेरा बेहद खास है। ऐलोवेरा जितना सेहत के लिए फायदेमंद हैं उतना ही त्वचा को पोषण देने के लिहाजा से भी प्रभावी हैं। लेकिन इसी के साथ ही जरूरी हैं ऐलोवेरा के इस्तेमाल का सही तरीका जानना। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

– अगर आपको सनबर्न हुआ है तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए कुछ देर फ्रिज में रख दें और इसमें हल्का गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इसे रोज रात चेहरे पर लगाएं।



– ऐंटी एजिंग जेल के लिए ऐलोवेरा जेल में विडमिन ई का तेल और विटमिन सी का पाउडर मिलाकर लगाएं।

– डेड स्किन से परेशान हैं तो एलोवेरा जेल की हल्की लेयर लगाएं इसके बाद हल्का गीला कपड़ा लेकर इसे स्क्रब करते हुए पोंछ दें।

– मेकअप साफ करने के लिए कॉटन में ऐलोवेरा जेल लेकर मेकअप को हल्के हाथ से साफ करें।

Related News