Beauty Tips : बढ़ती उम्र के असर को कम करती है ये चीज, स्किन रूटीन में इसे जरूर करें शामिल
उम्र बढ़ने के साथ साथ त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती है। ऐसे में आपको एक स्ट्रिक्ट स्किन रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी है। कैरट सीड ऑयल का इस्तेमाल आप मसाज करने के लिए कर सकते हैं और इस से सारी झुर्रियां खत्म हो जाएगी। आप जवां भी नजर आएंगी।
कैरट सीड ऑयल में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। विटामिन सी और विटामिन ई से भरपूर ये तेल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर है। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल करने से आप एलर्जी, मुंहासे, सूजन या आंखों के आसपास की पफीनेस से छुटकारा पा सकते हैं।
ये हैं इसके फायदे
1. चेहरे पर चमक लाने के लिए कैरट सीड ऑयल की 2-3 बूंदें लेकर किसी कैरियर तेल में मिलाकर चेहरे पर मसाज करें। 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर चेहरा धो लें। ये दाग धब्बों से भी छुटकारा दिलाएगा।
2. इसे चेहरे पर क्ले मास्क में मिलाकर भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। मास्क में कैरट सीड ऑयल की 2-3 बूंदें ही डालें और मास्क को चेहरे पर अप्लाई करें। जब ये सूख जाए तो धो लें।
3. रूखे बालों की समस्या से परेशान हैं तो कैरट सीड ऑयल की कुछ बूंदें अपने कंडीशनर में मिलाकर रख सकते हैं।
5. स्किन पर किसी तरह का घाव, चकत्ते, दाग होने पर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होने की वजह से ये काफी कारगर साबित होता है.
इस्तेमाल करने का तरीका
कैरट सीड ऑयल को कभी भी सीधे तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता। ये एक एसेंशियल ऑयल है इसलिए आपको इसे किसी कैरियर ऑयल जैसे जैतून, नारियल, जोजोबा आदि में मिला कर यूज करना चाहिए।