रिसेप्शन में गोल्डन लहंगे में गजब की खूबसूरत दिखी ईशा अंबानी, देखें तस्वीरें
ईशा अंबानी का रिसेप्शन मुंबई में मुकेश अंबानी के जियो गार्डन में सम्पन्न हुआ। रिसेप्शन में अंबानी परिवार कुछ इस अंदाज में नजर आ रहा है। साथ ही पार्टी में बॉलीवुड सितारे ग्लैमरस लुक में नजर आए। बात करें न्यूली वेड कपल ईशा अंबानी और आनंद पीरामल भी काफी स्टनिंग लग रहे थे। आइए देखें रिसेप्शन पार्टी की खूबसूरत तस्वीरें।
रिसेप्शन में फिर ईशा ने पहना गोल्डन लहंगा वहीं आनंद पीरामल ने ब्लैक फॉर्मल ऑउटफिट में नज़र आये। रिसेप्शन के दिन दोनों बहुत ही रॉयल लुक में नज़र आये। ईशा के मम्मी पापा के साथ उनके भैया और भाभी श्लोका भी नजर आ रही हैं।
रिसेप्शन पार्टी में अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता रेड एंड व्हाइट फ्लोरल इम्ब्रॉयडर्ड लहंगे में गॉर्जियस लग रही थी। वहीं आकाश भी मैचिंग बंदगला शेरवानी में नजर आए।