आजकल फेस्टिवल सीजन आने वाला है। बात करे तो फेस्टिवल की तो मेहंदी के कुछ ऐसे डिजाइन आए है जिन पर आपका दिल आ जाएगा। बात करें फेस्टिवल की तो अभी तीज और रक्षाबंधन आने वाली है, और इस फेस्टिवल में मेहंदी बहुत ही अहम् होता है। आजकल हाथों में फ्लावर डिजाइन वाली मेहंदी प्रचलन में चल रही है। हाथों पर ऐसी मेहंदी लगाकर आप स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखेंगे।

मेहंदी का यह आर्बिक ब्राइडल डिजाइन आजकल बहुत फैशन में है। शादी हो या सगाई हर फंक्शन में आप ये ब्राइडल डिजाइन लगाकर हाथों को न्यू लुक दे सकती हैं। लेकिन आप इसे तीज और रक्षाबंधन में भी लगा सकती है।

न्यू मेहंदी डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है। यह मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही अलग तरह का है। तीज हरियाली में अगर अआप इस तरह के डिजाइन अपने हाथ में लगते है तो सच में हर कोई आपके लिए तारीफ करेगा।

Related News