अब Cooler में घास लगाने का जमाना गया, अब लगाइए ये नए तरह का ‘कागज’, कूलर देगा AC जैसी हवा
हम में से कई लोग गर्मियों में कूलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार हम ये शिकायत करते हैं कि कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा है। इसके लिए हम कई बार कूलर के आस पास वाली खिड़कियां खोल देते हैं या फिर हवा की सेटिंग को चेंज कर देते हैं लेकिन कूलर में लगने वाले पैड भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। आजकल बाजार में एक खास तरह के पैड मिल रहे हैं जो कि यह पुराने वुडवुल पैड यानी घास से ज्यादा कारगर साबित होते है।
क्या ये वाकई में पुराने पैड से ज्यादा कारगर है? आइए जानते हैं इस बारे में।
क्या है नए तरह के पैड
ये पैड घास से नहीं बनते हैं। ये कागज से बने होते हैं। इसे घास के स्थान पर लगाया जाता है और पंप का पानी इस पर गिरता है और यह हवा को ठंडा करने का काम करता है, इसे हनीकॉम्ब पैड कहते हैं। देखने में ये आपको मधुमक्खी के छत्ते के जैसा लगेगा। इसकी मोटाई अलग अलग होती है। आप अपने हिसाब से उतने इंच के पैड खरीद सकते हैं। इसकी आपको समय समय पर सफाई भी करनी होगी।
कौनसा है बेहतर?
हनीकॉन्ब पैड की मोटाई ठीक-ठाक है तो यह घास से कई मायनों अच्छा साबित होता है। ये कूलिंग भी ज्यादा करेगा। . बाजार में कई तरह के हनीकॉम्ब पैड आते हैं। इसलिए आपको कभी इसकी क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। वहीं हनीकॉम्ब को आप 5 साल तक चला सकते हैं.
अगर आप अच्छी क्वालिटी का हनीकॉम्ब पैड चाहते हैं तो हआपको 1000 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन सामान्य घास या वुडवुल पैड के लिए सिर्फ 150-200 रुपये खर्च करने होते हैं