Bakrid 2022: ईद पर दिखेंगी सबसे खूबसूरत, इन एक्ट्रेस के लुक को करें कॉपी
ईद का त्यौहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन लड़कियां और महिलाऐं ट्रेडिशनल कपडे पहनती है। इनमे अनारकली सूट, शरारा और इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस शामिल है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऑउटफिट आईडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आप इस ईद पर ट्राई कर सकती हैं।
सेलेब्स के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप अपने त्यौहार को खास बना सकती हैं। ये लुक आपको सबसे अलग दिखने में मदद करेंगे।
सारा अली खान का आल वाइट लुक बेहद ही अच्छा है और आप इसे इस ईद के मौके पर ट्राई कर सकती है। चिकनकारी वर्क में ये कुर्ता और पैंट बेहद ही क्लासी है।
अगर आप कुछ कलरफुल पहनना चाहती है तो इस तरह का ग्रीन कलर का या किसी अन्य कलर में ट्रेडिशनल सूट ट्राई कर सकती हैं।
आप कियारा आडवानी की तरह शरारा, क्रॉप टॉप और उसके साथ श्रग ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका बेहद ही क्लासी लुक नजर आएगा।
लहंगा पहनने का मन है तो सारा अली खान के इस सिंपल लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है।