इंटरनेट डेस्क. करवा चौथ के आने में कुछ ही दिन बाकी है। शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी होता है करवा चौथ के दिन सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है और इन सभी श्रृंगार में सबसे महत्वपूर्ण होता है उनका मंगलसूत्र। यदि इस करवा चौथ पर आप अपने लिए मंगलसूत्र खरीदने का प्लान कर रही है तो आप मंगलसूत्र खरीदने के लिए इन सेलेब्स के मंगलसूत्र के डिजाइन से टिप्स ले सकती हैं। आइए जानते हैं इन मंगलसूत्र के डिजाइंस के बारे में -

* अनुष्का शर्मा :

करवा चौथ के दिन स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप मंगलसूत्र खरीदने के लिए अनुष्का शर्मा के डायमंड मंगलसूत्र से टिप्स ले सकती है उनका यह मंगलसूत्र काफी क्लासी है। अगर आप अपने लिए सिंपल और क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो आप अनुष्का के मंगलसूत्र के डिजाइन से टिप्स ले सकती हैं।

* दीपिका पादुकोण :

आप अपने लिए मंगलसूत्र खरीदते समय दीपिका पादुकोण के मंगलसूत्र से टिप्स ले सकती है यदि आप दीपिका पादुकोण जैसा मंगलसूत्र खरीदना चाहती है तो पहले जान ले कि उनके इस मंगलसूत्र में सॉलिटेयर हीरा जुड़ा हुआ है और उनके इस मंगलसूत्र की कीमत लगभग 20 लाख रुपए है।

* आलिया भट्ट :

मंगलसूत्र खरीदने के लिए आप आलिया भट्ट के मंगलसूत्र से भी टिप्स ले सकती हैं। आलिया भट्ट का यह मंगलसूत्र हीरो के साथ अपने पति का लकी नंबर 8 को भी खास अंदाज में इस मंगलसूत्र में डिजाइन करवाया है।

* कैटरान कैफ :

इस बार कैटरीना कैफ भी अपना पहला करवा चौथ मनाने वाली है पिछले साल ही उन्होंने विकी कौशल से शादी की थी। कैटरीना कैफ ने डिजाइनर सब्यसाची से अपना मंगलसूत्र डिजाइन करवाया है और उनके इस मंगलसूत्र की कीमत लगभग 7 लाख रूपए है।

Related News