ASTROLOGY: पैसे से लेकर दुर्भाग्य तक की सभी समस्याओं को दूर करते हैं काले तिल के ये उपाय
कार्यों में आ रही परेशानियों और दुर्भाग्य को दूर करने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं। ये उपाय अलग-अलग चीजों से किए जाते हैं, इनसे कुंडली के ग्रह दोषों की शांति होती है। आज हम आपको इन्ही उपायों के बारे में बताने।
1. आपको रोज एक लोटे में शुद्ध जल भरकर इसमें काले तिल डालने हैं। फिर इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए अर्पित करना है। जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र का जप करते रहें। इस उपाय से शुभ फल प्राप्त होते हैं।
2. शनिदोष या शनि की साढ़े साती से परेशान हैं तो किसी पवित्र नदी में हर शनिवार काले तिल प्रवाहित करना चाहिए। इस से आपको शनि दोष से शांति मिलेगी।
3. दूध में काले तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। इससे बुरा समय दूर हो सकता है। यह उपाय हर शनिवार को करना चाहिए।
4. आपको काले तिल का दान करना चाहिए। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। इसके अलावा इस उपाय को करने से कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृ दोष भी समाप्त होता है।
5. अगर आपको पैसे से जुडी कोई समस्या है तो हर शनिवार काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करें।