उस देश का नाम क्या है, जहां केवल 27 लोग रहते हैं? क्या आप जानते हैं जवाब?
सवाल- उस देश का नाम क्या है, जहां केवल 27 लोग रहते हैं?
जवाब- इस देश का नाम सीलैंड है, जो इंग्लैंड के सफोल समुद्र तट से करीब 10-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां का पूरा क्षेत्रफल महज एक टेनिस कोर्ट के बराबर है. जबकि इस देश की कुल आबादी 27 लोगों की है.
सवाल- जब हमारे पास दो आंखें हैं, तो हम एक समय पर एक ही चीज क्यों देखते हैं?
जवाब- दिमाग के हिसाब से आंखें काम करती हैं और हम अपनी आंखों से नहीं बल्कि दिमाग से चीजों को देख पाते हैं. पहले दोनों आंखें एक ही चीज को टार्गेट करती हैं, फिर उस चीज की धुंधली तस्वीर बनती है, जिसके बाद दिमाग उसे सही रूप में एक करके दिखाता है.
सवाल- दिन में लगातार दो बार गायब होने वाले मंदिर का नाम बताइए?
जवाब- श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.
सवाल- इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है?
जवाब- पाउडर.
सवाल- खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है?
जवाब- अंडा.
सवाल- वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब- तितली. (तितलियां हमेशा पत्तों पर अंडा देती हैं. वो अपने पैरों से पता लगा लेती हैं कि ये पत्ता अंडे देने के लिए सही है या नहीं).
सवाल- भारत में पाया जाने वाला सबसे छोटा समुद्री कछुआ (Sea Turtle) कौन सा है?
जवाब- Olive Ridley turtle भारत में पाए जाने वाले कछुओं की सबसे छोटी प्रजाति है.