अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चे में है बिग बॉस 12 की ये हॉट कंटेस्टेंट
Third party image reference
बिग बॉस 12 में घर का पहला कैप्टन कृति और रोशमी की जोड़ी को घर का पहला कैप्टन चुना गया है। इस जोड़ी ने दीपिका कक्कड़ को रंगीला राजकुमार टास्क में मात देकर कैप्टेंसी अपने नाम की। अगर घर में ड्रेसिंग और स्टाइलिश की बात करे तो कैप्टनसी की दावेदारी के लिए एक ओर कृति वर्मा का जबाब नहीं , सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स के बीच में कृति की अगर ड्रेसिग सेंस की बात करे तो कृति हमेसा से ग्लैमरस लुक में नज़र आती है।
Third party image reference
घर में पहले कैप्टन को लेकर सभी कंटेस्टेंट्स ने बारी-बारी से अपनी राय रखी। कॉमनर कृति ने कहा कि कैप्टन की असल जिम्मेदारी बाकियों से काम करवाने की होती है सबकी राय जानने के बाद फैसला यह आया है कि श्रीसंत ने रोशमी और कृति की जोड़ी को वोट किया है तो वहीं भोजपुरी सिंगर दीपक को लगता है कि दीपिका घर में कैप्टन बनने लायक है।
Third party image reference
आज हम बिग बॉस 12 की पहली कप्तान कृति की बात करेंगे, वैसे कृति और रोशमी जोड़ी में ए है लेकिन वो जोड़ी से नहीं है वो अलग अलग जोड़ी के दो कंटेस्टेंट्स है। टास्क के दौरान दोनों ने अपनी कार्य बहुत ही अच्छे से निभाया।
Third party image reference