Banana hair mask benefits: बालों में केला लगाने से होते है ये चौकाने वाले फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल डेस्क। हेयर एक्सपर्ट के अनुसार बालों मे केला लगाने से बालों में हो रही कई गंभीर समस्या जड़ से समाप्त हो जाती है। आयुर्वेद की मानें तो बालों में केला लगाने पर बालों का रूखेपन, बालों का झड़ना, बालों में डैंड्रफ और हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। दोस्तों आज हम आपको बालों में केला लगाने से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे।
1.आयुर्वेद के अनुसार केले में सिलिका नाम का एक खनिज तत्व होता है, जिस कारण बालों में केला लगाने से बाल घने और मजबूत हो जाते हैं।
2.दोस्तों केले में भरपूर मात्रा में विटामिन ई और कैल्शियम होता है जो बालों के टूटने, झड़ने और बाल न बढ़ने की समस्या को जड़ से समाप्त कर देते हैं।
3.आयुर्वेद के अनुसार केले में उच्च सिलिका सामग्री होती है जो घुंघराले बालों की समस्या को दूर करके, बालों को सीधा करने में मदद करती है।
4.बालों में केला लगाने बाल सॉफ्ट और चमकदार हो जाते है।