'Fitkari' का पानी नहीं यहीं कोई फायदेमंद, कोरोना से नहीं करता बचाव
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिटकरी के पानी के सेवन से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है.
जांच में ये सामने आया की ये टोटका एकदम गलत हैं और इससे किसीको कोई फायदा नहीं हैं। पीआइबी ने अपने ट्वीटर में यह साफ कहा है कि फिटकिरी को लेकर यह दावा गलत है. पीआइबी ने कहा है कि लोग कोरोना से संक्रमित होने पर सही इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह लें.
एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फिटकरी के पानी का सेवन करने से #Covid19 से बचा जा सकता है व इससे संक्रमित व्यक्ति भी स्वस्थ हो सकता है।#PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है। #कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर सही इलाज के लिए विश्वसनीय डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें। pic.twitter.com/VMnpgMO7cT — PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 6, 2021
इस वीडियो में एक बाबा किसी प्रवचन में अपने श्रोताओं को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए वे बाजार में सस्ते में उपलब्ध फिटकरी को घर लाकर रखें.