फिल्म प्रमोशन के बाद जाह्नवी कपूर का पहला रेड कारपेट लुक रहा और भी ख़ास
इंटरनेट डेस्क। कल मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में वोग ब्यूटी अवॉर्ड 2018 फंक्शन का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारें नजर आए।
सभी ने अपने एक से बढ़कर एक लुक से खूब सुर्खियां बटौरी। फैशन शो क दौरान किड्स एक्टर जाह्नवी कपूर की बात करे तो काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। हाल ही में मुंबई में वोग ब्यूटी अवॉर्ड का आयोजन किया गया, जहां उनका बहुत ही खूबसूरत लुक नजर आई ।
आपको बता दें कि यह जाह्नवी कपूर का रेड कारपेट डेब्यू है, जहां जाह्नवी ने अपने स्टनिंग अंदाज से लोगों को खूब इम्प्रैस किया। इस दौरान जाह्नवी ने Ralph and Russo का खूबसूरत व्हाइट कलर का फ्रिंज वर्क गाउन पहना, जाह्नवी के ऑफ शोल्डर गाउन पर फेदर का केप अटेच हुआ पड़ा था। जाह्नवी ने अवॉर्ड फंक्शन में आपने ड्रेसिंग सेंस से सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। इससे पहले जाह्नवी ने फिल्म प्रमोशन के दौरान आपने ड्रेसिंग सेसं से लोगो का दिल जीता।
इसके अलावा वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर शाहरुख खान, सैफ अली खान, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, कैटरीना कैफ, कंगना रनौत, जाह्नवी कपूर, ऋचा चड्ढा, विद्या बालन, दीया मिर्ज़ा, मल्लिका शेरावत, ऋचा चड्ढा, नेहा धूपिया, रवीना टंडन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना जलवा बिखेरा।