आखिर टायर काले रंग के ही क्यों होते हैं, 99% लोगों को नहीं है पता
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों वर्तमान में आज आपको लगभग सभी घरों में दोपहिया या चौपाहिया वाहन देखने को मिल जाएगा। दोस्तों हम आपको बता दें कि लगभग सभी वाहनों के टायर हमेशा काले रंग की होते हैं। दोस्तों क्या कभी आपने नोटिस किया है कि आखिर वाहनों के टायर काले रंग के ही क्यों होते हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पहले वाहनों के टायरों का रंग सफेद होता था, लेकिन वह ज्यादा समय चल नहीं पाते थे और जल्द ही घिस जाते थे। दोस्तों इसके बाद एक रिसर्च में यह पाया गया कि कार्बन और सल्फर से बने टायर काफी मजबूत होते हैं। दोस्तों यही वजह है कि टायर के रबड़ में कार्बन और सल्फर की मात्रा मिलाई जाती है जिस कारण इसका रंग काला हो जाता है।