दंगल फिल्म की एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की बात करे, तो इन दिनों काफी चर्चे में रही है। वैसे फिल्म में किरदार की बात करे तो लोगों ने खूब पसंद किया है। लोगों को न केवल सान्या का फिल्मी किरदार पसंद आता है, बल्कि उनका स्टाइल फैंस के दिलों में खास जगह बना रहा है। मौका कोई भी हो अभिनेत्री को ट्रेडीशनल लुक में देखा जा चुका है, जिसमें इनका स्टनिंग अंदाज फैंस को खूब इम्प्रैस करता है।

हाल ही में सान्या मल्होत्रा Raw Mango की प्लेन ब्लैक साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मल्टी कलर्ड स्ट्राइप्ड ब्लाउज कैरी किया। सिल्वर नेकलेस और नेचुरल मेकअप उन्हें रेगल लुक दे रहा था। अगर आपके पास भी ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी है, तो आप इस तरह के ब्लाउज़ के साथ वियर कर सकती है।

हाल ही में सान्या एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने Ekaya Banaras का एथनीक सूट कैरी किया। हाई नेक फुल स्लीव्स कुर्ते के साथ उन्होंने शनशाइन यैलो कलर का हैंड वेव और फ्लोरल वर्क दुपट्टा कैरी किया। सान्या का ये लुक पार्टी के लिए बिलकुल परफेक्ट है।

Related News