Beauty tips: ब्लैकहेड्स, पीले नेल्स तक कई प्रॉब्लम्स को चुटी में दूर कर सकता है एक टूथपेस्ट
खूबसूरत और मज़बूत दांतों के लिए आपने टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप ज़रूर करती हैं, लेकिन इसकी मदद और भी कई प्रॉब्लम्स में कर सकती है, चाहे शाइनी नेल्स हो या ब्लैकहेड्स बस थोड़े से टूथपेस्ट के इस्तेमाल से मिनटों में आप ऐसे नाखून और ब्लैकहेड्स से पा सकती हैं छुटकारा , तो आप भी जानिए कैसे टूथपेस्ट से आप अपनी स्किन परेशानियों को दूर करने के साथ ही खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
अक्सर नेल पोलिश में मौजूद केमिकल्स की वजह से नाखून पीले नज़र आने लगते है,. ये देखने में काफी खराब लगते हैं और आपके हाथों की खूबसूरती कम करते हैं। इसे खत्म करने के लिए हफ्ते में दो से तीन बार टूथपेस्ट को नाखूनों पर अच्छी तरह लगाकर हल्का रगड़ें। सूखने पर इसे अच्छी तरह ठंडे पानी से धोकर हटा लें।
नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स हटाने का एक आसान तरीका है टूथपेस्ट,इसके लिए अपनी प्रॉब्लम एरिया पर टूथपेस्ट लगाएं और सूखने पर इसे इयर बड या टूथब्रश की मदद से धीरे-धीरे रगड़ते हुए इसे हटाएं और फिर धो लें।