एक ओर घर का सही वास्‍तु जहां भाग्‍य वद्धि में सहायक माना जाता है, वहीं वास्‍तु में दोष होने पर घर के सभी लोगों को आए दिन दुर्भाग्‍य का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कपूर के उपाय जो वास्‍तुदोष को दूर करने में काफी मददगार माने जाते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार और हमेशा शांति बनी रहे तो प्रतिदिन आपको सुबह और शाम कपूर को देशी घी में डुबोकर जलाना चाहिए। उसे जलाकर पूरे घर में उसकी खुश्‍बू को फैलाना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर के समस्‍त बैक्‍टीरिया का नाश होता है और जहां भी नेगेटिव एनर्जी होती है वह पूरी तरह से समाप्‍त हो जाती है।

स्‍नान से पहले स्‍नान के लिए जो पानी लें उसमें कपूर के तेल की कुछ बूंद डाल लें। ऐसा करने से आपके शरीर में एक नई चुस्‍ती और स्‍फूर्ति आएगी और साथ ही आपका भाग्‍य भी चमकेगा।

Related News