4.37 लाख में बिका दुनिया का यह अजीबोगरीब सांप, जिसकी त्वचा पर बने हैं स्माइली फेस इमोजी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों प्रकृति ने हमें कई तरह के जीव जंतु दिए हैं, जिनमें से सांप भी एक है। दोस्तों दुनिया में सांपों की हजारों प्रजातियां पाई जाती है, लेकिन फिर भी कई विशेषज्ञ ब्रीडिंग के माध्यम से सांपों की नई-नई प्रजातियां इन्वेंट करते रहते हैं। दोस्तो अभी हाल ही में अमेरिका के रहने वाले एक स्नेक ब्रीडर ने सांपों की ब्रीडिंग कराई है, जिससे अजीबोगरीब दिखने वाले सांप का जन्म हुआ। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाले स्नेक ब्रीडर जस्टिन कोबिल्का ने अभी हाल ही में दो सांपों की ब्रीडिंग कराई है, जिससे अंडे से निकले सांप की त्वचा पर पीले और नारंगी रंग के 3 स्माइली इमोजी बने हुए थे, जिसे देखकर वह हैरत में पड़ गए। इस अनोखे स्माइली फेस इमोजी वाले सांप को जस्टिन कोबिल्का ने छह हजार डॉलर यानी करीब 4.37 लाख रुपये में बेच दिया।