अधिकांश लोग सलाद में चुकंदर को बड़े शौक से खाते हैं। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि मर्दों के लिए चुकंदर का सेवन करना कितना लाभकारी माना गया है। बात दें कि चुंकदर को प्राकृतिक वियाग्रा कहा जाता है। बता दें कि चुंकदर के सेवन से लिबिडो बढ़ता है। चुंकदर में नाइट्रिक ऑक्साइड की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जोकि मर्दों की आम समस्या इरेक्‍टाइल डिस्‍फंक्‍शन को दूर करने में मददगार होता है।

इसके अलावा चुकंदर में सेक्स स्टेमिना बढ़ाने की क्षमता होती है। चुकंदर उन मर्दों के लिए वरदान है, जो इरेक्‍टाइल डिस्‍फंक्‍शन के शिकार हैं, वे अपनी खाने की प्‍लेट में चुकंदर को शामिल करें और इसके फायदे देखें।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि चुकंदर में मौजूद नाइट्रिक ऑक्साइड से रक्त वाहिनियों का विस्तार होता है तथा निजी अंगों में खून का संचार बढ़ता है। चुंकदर में मौजूद बोरान कामेच्छा में जबरदस्त बढ़ोतरी करता है।

इस बात को भी बहुत कम लोग जानते हैं कि चुकंदर के सेवन से व्यक्ति का स्टेमिना 16 फीसदी तक बढ़ जाता है। शरीर में ऑक्सीजन बढ़ने से दिमाग ठीक से काम करना शुरू कर देता है। चुकंदर के सेवन से डिमेंसिया जैसे गंभीर रोग से भी निजात पा सकते हैं।

गौरतलब है कि डायबिटीज के रोगियों के अलावा एनीमिया पीड़ितों के लिए भी चुंकदर रामबाण की तरह है। खून की कमी पूरी करने में चुकंदर का कोई जवाब नहीं है। चुकंदर मेें आयरन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है।

Related News