संतान सुख चाहिए तो, इस अंगुली में पहने सोने की अंगूठी
रोज की भाग दौड़ में हम अपने आप को समय ही नहीं दे पाते है, और ना हम समझ पाते है कि हमारे जीवन चक्र में क्या प्रभाव पड़ रहा है। कही ना कही हमारे जीवन में ज्योतिष का बहुत असर पड़ता है। कहते है ज्योतिष के द्वारा कई बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है और अगर उन्हें ध्यान में रखा जाए तो खूब लाभ मिल सकता है। वैसे धातु पहनें का सौख महिलाओं में बहुत होता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक धातु हमारे ऊपर प्रभाव करती है और हर धातु को पहनने के अपना ही एक अलग मतलब माना जाता है।
सोना, चांदी, पीतल सभी धातुओं का पहनने का मतलब अलग-अलग होता है, और हर धातु का अलग ही इफेक्ट पड़ता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सोना शुभ व अशुभ संकेतो के बारे में बताता है।
ज्योतिषों के अनुसार जिस महिला को संतान नहीं हो रही है, उसे अनामिका ऊँगली में सोना धारण करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बहुत लाभ होता है।