बनना चाहते हैं मालामाल तो होली के दिन इस चीज को रखे अपने तिजोरी में
खुशी का वो दिन आ गया, हम बात कर रहे है होली की। होली का त्यौहार हर किसी को पसनद होता है। आप सभी को बता दें इस महीने की 21 तारीख को मनाया जाने वाला है। इस दिन हम अपनी पुरानी दुश्मनी को भुलाकर साथ होली का ये पावन त्यौहार मानते है। हर कोई एक साथ मिलकर इस त्यौहार का आनंद लेते है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं होली के दिन किया गया एक उपाय आपके घर से पैसों की तंगी को दूर कर सकते है।
अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले उपाय में, होली के दिन पीले कपड़े में काली हल्दी, चांदी का सिक्का ,11 गोमती चक्र,11 कौड़ियां बांधकर 108 बार ॐ नमो भगवते वासुदेव नम: मंत्र का जप करते हुए होली की आग के चारो तरफ घूमे। अब ध्यान रखें कि ऐसा करते समय आप पीछे मुड़कर ना देखें। अब इसके बाद इन सभी चीजों को उस स्थान पर रख दें जहां आप अपने पैसे रखते हैं।
अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो होली के दिन पीले कपड़े में चांदी का सिक्का और काली हल्दी को बांधकर गल्ले में रख दें इससे आप अमीर हो जाएंगे। अगर आपका व्यापार मशीनों से संबंधित है तो होली के दिन मशीन पर गंगा जल में पीसी हुई काली हल्दी और केसर मिलाकर स्वास्तिक बनाएं इससे आपको लाभ हो सकता है।