महंगे घर और गाड़ी के बारे में हम सभी तो जानते है लेकिन अपने महंगा फल के बारे में सायद ही सुना होगा, वैसे तो ज़्यादातर आम भारतीय 400 – 500 रुपये किलो से ज़्यादा महंगे फल नहीं खरीदते लेकिन क्या आपने सोचा है कि एक दो खरबूजों की कीमत 17 लाख हो तो शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है। हम आपको बता रहे हैं दुनिया भर के ऐसे फलों के बारे में जिनकी कीमत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।

युबारी मेलन सिर्फ खरबूजे ही नहीं दुनिया के किसी भी फल की सबसे ज्य़ादा महंगी प्रजाति है। युबारी मेलन के एक जोड़े को साल 2014 में 26000 डॉलर यानि 16,64, 533 रुपये में नीलाम किया गया था। ये खरबूजा साप्पोरो के पास होक्काइडो द्वीप में होता है दो दूसरे मीठे खरबूजों की हाइब्रिड वैरायटी है। जापान में बहुत महंगे उपहार के तौर पर युबारी मेलन एक -दूसरे को दिया जाता है।

जापान में होने वाला ये फल बेहद प्रचलित है। इसे खरिदने का कारण होता है या तो समज में अपनी प्रतिष्ठा दिखाना या दुकान पर अपने ग्राहकों को लुभाना। इसे वहां के कई दुकान वाले खरीदने की चाह रखते हैं जिसके लिए ये नीलामी की जाती है।

Related News