Sushant death case: सुशांत के पोस्टमार्टम के वक़्त मोर्चरी में क्यों गयी थीं रिया चक्रवर्ती, अब सामने आई है सच्ची बात
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती मोर्चरी गयी थीं। सोशल मीडिया में इस बात को लेकर काफ़ी सवाल उठाये जा रहे थे। इस बात पर इंटरव्यू में रिया ने बताया कि वो कुछ सेकंड्स के लिए वहां गयी थीं और अपनी विज़िट के पीछे एक भावुक वजह भी बताई। रिया ने ये भी बताया कि 3-4 सेकंड के लिए ही वो वहां थीं।
इंटरव्यू में रिया ने बताया कि वो कुछ सेकंड्स के लिए वहां गयी थीं रिया बताती हैं कि 3-4 सेकंड के लिए ही वो वहां थीं। मुझे बाहर इंतज़ार करने के लिए कहा गया था। मेरे दोस्तों ने गुज़ारिश की थी कि एक बार बॉडी देखना चाहती हैं।
रिया ने बताया बॉडी जब वैन की तरफ़ जाएगी, फ्यूनरल के लिए, तब आप देख सकते हैं। जब बॉडी वहां से निकली वैन में ले जाने के लिए तो 3 सेकंड के लिए देखी। सॉरी कहा, क्योंकि मैं सॉरी हूं। उन्होंने अपना जीवन खो दिया। और मैंने सम्मान देने के लिए उनके पैर छुए, जिसे कोई भी भारतीय समझ सकता है कि कोई किसी के पैर क्यों छूता है।