शाहिद कपूर अपने सौतेले पिता का उपनाम अपने नाम के साथ क्यों लिखते हैं ? जानिए असली वजह
बॉलिवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता शाहिद कपूर की बात करे तो उनकी मां ने तीन बार शादी की लेकिन आज भी अकेली है। बात करे सहीद की मां नीलिमा की तो सबसे पहल उन्होंने पंकज कपूर से की उसके बाद शाहिद कपूर के जन्म के 3 साल बाद ही इनका तलाक हो गया । पंकज कपूर ने नीलिमा के बाद सुप्रिया पाठक से शादी रचा ली, जिनसे उन्हें दो बच्चे रुहान और सना हैं।
वहीं दूसरी तरफ नीलिमा ने राजेश खट्टर से 1990 में दूसरी शादी की और उनसे उन्हें ईशान पैदा हुआ। पर 2001 में इनका तलाक हो गया तब राजेश खट्टर ने वंदना सजनानी से विवाह कर लिया।
शाहिद के काफी विरोध के बावजूद उनकी मां ने उस्ताद रजा अली खान से तीसरी शादी कर ली, हालांकि रजा अली खां की भी ये तीसरी शादी थी। उस्ताद रजा अली खान की दूसरी पत्नी के विरोध के बाद यह शादी भी टूट गई।
ध्यान देने वाली बात यह है कि शाहिद और ईशान खट्टर के पिता अलग- अलग हैं लेकिन दोनों भाइयों के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं,और इसकी एक वजह राजेश खट्टर भी हैं क्योंकि उन्होंने शाहिद के पालन पोषण के लिए काफी वक्त दिया है और उनमें और ईशान में कोई फर्क नहीं किया।