जब सलमान की बहन दर्द से कहर रही थी, तब इस यामी गौतम से इश्क लड़ा रहे थे उनके जीजा
फिल्म 'फुकरे' से फेमस हुए एक्टर पुलकित सम्राट हमेशा ही अपनी प्रोफेशनल से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ का लेकर चर्चा में रहे हैं। पुलकित ने साल 2014 में बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिला से शादी की थी। लेकिन ये शादी कुछ ही दिनों तक टीकी और फिर दोनों कुछ दिनों बाद अलग हो गए।
सूत्रों की मानें तो श्वेता और पुलकित के तलाक के पीछे का कारण एक्ट्रेस यामी गौतम थी। दरअसल, यामी और पुलकित की साल 2015 में फिल्म 'सनम रे' रिलीज हुई थी और इस फिल्म के बाद दोनों फिल्म 'जुनूनियत' में नजर आए थे। वहीं फिल्म 'सनम रे' की शूटिंग शिमला में चल रही थी और इस दौरान पुलकित ने यामी को डेट करना शुरू कर दिया था।
वहीं दोनों की डेटिंग की खबर जब सलमान की बहन श्वेता को चली तो वह शिमला पहुंच गई थीं। उन्होंने शिमला में यामी गौतम को जमकर सुनाया। सुनने में आता है कि बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी की श्वेता ने यामी के मुंह पर तमाचा लगाने को कोशिश भी की थी।
एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने बताया था कि, 'साल 2015 में उनका मिसकैरेज हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के सांता क्रूज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं डॉक्टर ने उन्हें कंपलीट रेस्ट के लिए कहा था। इसी दौरान पुलकित का झुकाव यामी की ओर बढ़ने लगा।